बिहार डेस्क : राज्य की राजधानी पटना से सटे पालीगंज इलाके में डबल मर्डर से सनसनी मच गई। गुरुवार की सुबह पालीगंज अनुमंडल के खीरी मोड़ मदारीपुर गांव के पास एक महिला व एक पुरुष का शव बरामद हुआ है। दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने मौके पर से खोखा भी बरामद किया है। पुलिस ने शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया है।
प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका
पुलिस के प्रयास से मृतकों की पहचान हो गई है। दोनों एक ही इलाके के रहनेवाले बताए जा रहे हैं। पुरुष की पहचान खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के गौथनगर निवासी राजेन्द्र यादव तथा महिला की पहचान महेशपुर गांव निवासी शारदा देवी के रूप में हुई है। दोनों के संबंध में हैरान करनेवाली बात सामने आई है। दोनों की पहले शादी हो चुकी थी। महिला की एक शादी हुई थी, जबकि पुरुष की दी शादियां हुई थी, लेकिन उसकी दोनों पत्नियों की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताया कि प्रेम-प्रसंग के मामले में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
Author: Shahid Alam
Editor