आजाद दर्पण डेस्क : केरल के एर्नाकुलम स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में सीरियल बलास्ट से कोहराम मच गया। एक के बाद एक हुए धमाकों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 35 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना के वक्त वहां इसाईयों की प्रार्थना सभा चल रही थी। धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। तत्काल पुलिस की मदद ली गई।
प्रार्थना सभा में हुए धमाके
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कलामासेरी इलाके में ईसाइयों की प्रार्थना सभा हो रही थी। तभी अचानक वहां एक के बाद एक कई धमाके हुए। कलामासेरी सीआई विबिन दास ने बताया कि पहला विस्फोट सुबह करीब 9:00 बजे हुआ और उसके बाद अगले एक घंटे में लगातार एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। 27 अक्टूबर को शुरू हुए तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का रविवार को आखिरी दिन था। सूत्रों के अनुसार जब धमाके हुए, तब प्रार्थना सभा में 2,000 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor