नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत सिगसिगी पंचायत मुख्यालय में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस सात दिवसीय महायज्ञ अनुष्ठान का अगले 30 मार्च शनिवार को मंगल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें महायज्ञ समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार चौधरी, सचिव विनय कुमार चंदवंशी, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार कुशवाहा ने बताया की कलश यात्रा में सैंंकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगें। महायज्ञ के दौरान शाम 7:00 बजे से प्रतिदिन भागवत कथा और सत्संग तथा प्रवचन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया की इस महायज्ञ की प्रारंभिक तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। महायज्ञ 31 मार्च से 05 अप्रैल तक चलेगा। महायज्ञ की पूर्णाहुति तथा महाभंडारा 05 अप्रैल को होगा। आयोजन प्रमुख ने कहा कि भव्य यज्ञ मंडप बनकर तैयार हो गया है।वहीं इस अवसर पर आयोजन स्थल के समीप डिजनीलैंड मेला, मीना बजार सहित मनोरंजन के लिए कई खेल-तमाशे आयोजित हुए हैं।
Author: Shahid Alam
Editor