Home » राज्य » बिहार » सड़क के किनारे बैठे सात युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दो की मौके पर ही मौत

सड़क के किनारे बैठे सात युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दो की मौके पर ही मौत

आज़ाद दर्पण डेस्क : बिहार के दरभंगा जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। दरभंगा जिले में अज्ञात वाहन ने सोमवार के अहले सुबह सड़क के किनारे बैठे सात युवकों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जिले के पतोर ओपी थाना क्षेत्र में अशोक पेपर मिल-फेकला मुख्य सड़क पर स्थित कारीबाबा चौक के पास की है।

कैसे हुई दुर्घटना 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुछ युवक सोमवार की सुबह दौड़ की प्रैक्टिस करने के लिए सड़क पर थे। दौड़ लगाने के बाद वे थककर सड़क के किनारे बैठ गए। इसी बीच तेज रफ्तार से आए अज्ञात वाहन ने सात लोगों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच युवक घायल हो गए। लोगों को आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वर्तमान में तीन घायलों का इलाज डीएमसीएच, दरभंगा में चल रहा है। वहीं गंभीर रूप से एक घायल को पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार दुर्घटना में संलिप्त वाहन को चालक लेकर फरार होने में सफल रहा है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!