Home » झारखंड » हजारीबाग » ट्रक की चपेट में आने से सातवीं कक्षा के छात्र की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

ट्रक की चपेट में आने से सातवीं कक्षा के छात्र की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

हजारीबाग डेस्क : जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बड़कागांव-हजारीबाग मुख्य पथ पर ट्रक की चपेट में आने से सातवीं कक्षा के एक छात्र की मौत दर्दनाक मौत हो गयी। छात्र की पहचान केरेडारी निवासी किनू साव के 13 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। हादसा शनिवार की सुबह 7:00 बजे हुआ है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया।

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दीपक कुमार स्कूल जाने से पहले किसी के घर दूध पहुंचाने साइकिल से केरेडारी चौक पर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और कुचलते हुए आगे निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ने फरार होने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर मामले को संभालने की कोशिश की।

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य पथ को जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने व नो-इंट्री को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे थे। हादसे के करीब 8 घंटे बाद दिन में 3:00 बजे परिजनों को सहायता के रूप में तत्काल ₹1,00,000 नकद दिया गया तथा एनटीपीसी की ओर से एक सदस्य को नौकरी का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।

कोहरा बना हादसे की वजह

उल्लेखनीय है कि इन दिनों बहुत ही ज्यादा कोहरा गिर रहा  है। शनिवार की सुबह में कोहरा इतना घना था कि आस पास भी देख पाना मुमकिन नहीं हो पा रहा था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ट्रक चालक को सड़क के किनारे जाता छात्र कोहरे के कारण दिखाई नहीं दिया होगा, जिसकी वजह से ड्राइवर उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया। घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश इस बात पर भी था कि नो-एंट्री होने के बावजूद ट्रक कैसे पार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने नो-इंट्री को सख्ती से लागू करने का की मांग की है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!