Home » राज्य » बिहार » छपरा : पुलिस वाहन के नहर में गिरने से कई पुलिसकर्मी घायल, संदिग्ध वाहन के पीछा करने के दौरान हुई दुर्घटना

छपरा : पुलिस वाहन के नहर में गिरने से कई पुलिसकर्मी घायल, संदिग्ध वाहन के पीछा करने के दौरान हुई दुर्घटना

आज़ाद दर्पण डेस्क : छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन के नहर में गिर जाने से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस वाहन द्वारा संदिग्ध गाड़ी का पीछा करने के दौरान यह दुर्घटना घटी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार मांझी थाना की पुलिस का गश्ती दल थाना क्षेत्र के नरपलिया के पास खड़ा था। इसी दौरान सामने से एक संदिग्ध वाहन पुलिस को देख कर भागने लगा। भागता देख गश्ती दल ने संदिग्ध वाहन का पीछा करना शुरू किया। परन्तु पुलिस वाहन बरेजा के पास अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस दुर्घटना में पुलिस वाहन में मौजूद मांझी थाना में पदस्थापित एसआई बीरेंद्र राम, ड्राइवर डीएपी कौशल कुमार, सिपाही नीतू कुमारी, वंदना कुमारी तथा रूपम कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को बेहतर इलाज करने के लिये सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया। इधर जिस संदिग्ध वाहन का पीछा गश्ती दल कर रहा था, उक्त वाहन को दाउदपुर थाना की पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन में अवैध रूप से शराब लोड था।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!