नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद सहित आसपास के आंचलिक क्षेत्र में शारदीय नवरात्र शुरू हो गया। है। दुर्गापूजा के कलश स्थापना को लेकर मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली गई। मंत्रपुजित कलश के स्थापना के साथ ही नौ दिनों तक चलने वाला नवरात्र पूजन और दुर्गापूजा की पावन पूजा रविवार से शुरू हो गया। वहीं पहले दिन से ही वैदिक मंत्रोच्चारण व देवी गीतों के गुंजायमान होने से माहौल भक्तिमय हो गया है। नगर परिषद मुख्यालय के गढ़ मुहल्ला सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी पूजा पंडाल, बाजार मुहल्ला नवयुवक संघ पूजा पंडाल, सोरडीहा में आदर्श कला केंद्र पूजा पंडाल, नावाडीह कला में नवयुवक संघ, देवी धाम में जागृति युवा क्लब पूजा पंडाल, हिंदुत्व संघ पूजा पंडाल, कविलाशी सार्वजनिक दुर्गा मंडप पूजा पंडाल, बीमोड़ में मां शेरावाली क्लब पूजा, मल्लाह टोली में युवा जागृति संघ पूजा पंडाल के अलावा बघमनवा, लालगढ़, पंजरीकला, गुरहाकला, सिगसिगी आदि गांव में कलश शोभा यात्रा निकाली गई।
बड़ी संख्या श्रद्धालु कलश शोभा यात्रा में हुए शामिल
कलश शोभा यात्रा में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, विश्रामपुर थाना प्रभारी शशि रंजन, सांसद प्रतिनिधि अनुज कुमार पांडेय, विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, समाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, नप के निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी, गांधी विचार मंच के अध्यक्ष रविंद्रनाथ उपाध्याय, विधायक के नगर प्रतिनिधि राजन पांडेय, प्रखंड प्रतिनिधि पंकज कुमार लाल, समाजसेवी विजय कुमार रवि, भाजपा नेत्री किरण देवी, मुखिया मंजू देवी, निवर्तमान वार्ड पार्षद पूनम देवी, युवा समाजसेवी मनीष कुमार गुप्ता, संजय ठाकुर, गोपाल सोनी, सत्यम सोनी, राजू सोनी, राजेश मार्शल, लक्ष्मण साव, मुकेश कुमार चौधरी, संतोष चौधरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Author: Shahid Alam
Editor