Home » झारखंड » पलामू » रविवार को कलश स्थापना के साथ शुरू होगा शारदीय नवरात्र, पगार के श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना के लिए उठाया जल

रविवार को कलश स्थापना के साथ शुरू होगा शारदीय नवरात्र, पगार के श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना के लिए उठाया जल

आज़ाद दर्पण डेस्क : कल से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है। पलामू जिले के पांकी में भी शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ लोहरसी, पगार, नौडीहा बहेरा, मंगलपुर, करार, कोनवाई आदि गांव में पर्व को लेकर पंडालों एवं प्रतिमाओं का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। रविवार को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो जाएगी। शारदीय नवरात्र यानि की दशहरा के दौरान सभी पूजा समितियों द्वारा रामलीला, रामचरित मानस का पाठ सहित कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा।

कलश स्थापना के लिए श्रद्धालुओं ने उठाया जल 

पगार में आयोजित होने वाले दुर्गापूजा महोत्सव में कलश स्थापना के लिए श्रद्धालुओं ने पांकी के अमानत नदी से जल उठाया। वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कलश में जल उठाकर पूजा  पंडाल में लेकर पहुंचे। मौके पर पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कल कलश स्थापना के साथ ही नवरात्र शुरू हो जाएगा।  ऐसे में पूरा क्षेत्र इसकी तैयारी में लगा है। क्षेत्र के लोग भक्ति के सागर में अभी से ही गोते लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा बुराइ पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस पर्व में से प्रेरणा लेकर हमें भी अपने अंदर की बुराइयों को मारना चाहिए और समाज की भलाई के संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए। मौके पर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रंजीत सिंह, सचिव राहुल सिंह, उपाध्यक्ष जिंदल सिंह, कोषाध्यक्ष गौतम सिंह, नर्वदेश्वर सिंह, पप्पू यादव, रिंकू सिंह, महेन्द्र सिंह, महावीर सिंह, अजय वैद्य, लव सिंह, शनि सिंह, विपुल सिंह, अजित वैद्य सहित बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!