Home » झारखंड » पलामू » शौर्य जागरण यात्रा रथ का छत्तरपुर में हुआ भव्य स्वागत, लगे जय श्री राम के नारे

शौर्य जागरण यात्रा रथ का छत्तरपुर में हुआ भव्य स्वागत, लगे जय श्री राम के नारे

गौरीशंकर सिंह, छत्तरपुर : विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा के तहत निकली रथ यात्रा शनिवार की देर शाम छत्तरपुर पहुंची। रात्रि विश्राम के बाद रविवार की सुबह स्थानीय मिडिल स्कूल परिसर में धर्मसभा का आयोजन किया गया। रथ का जगह-जगह पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। रथ पर रखे भगवान श्री राम, माता सीता व लक्ष्मण की प्रतिमा की पूजा अर्चना की व आशीर्वाद लिया। रथ की अगुवाई अयोध्या के संत रामजी दास, झारखंड विहिप मार्ग दर्शक मंडल के संयोजक स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रम्हचारी, विभाग सह मंत्री महेंद्र नाथ, विभाग संगठन मंत्री विजय यादव, विहिप जिला मंत्री दामोदर मिश्रा व अन्य ने किया। रथ के आगे-आगे बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ता बाइक पर हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए जय श्री राम का नारा लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी। धर्मसभा में अयोध्या से आए संतों ने सनातन धर्म के बारे में बताया। साथ ही अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की जानकारी साझा की। मालूम हो कि अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह जनवरी 2024 में होना है। इसकी साक्षी बनने के लिए संपूर्ण हिंदू समाज को आमंत्रित करने के लिए शौर्य जागरण रथ यात्रा पूरे देश में भ्रमण पर है। रथ का स्वागत करने वालों में बजरंग दल अध्यक्ष पप्पू सिंह, संरक्षक रितेश चंद्रा, जिला संयोजक मोनू गुप्ता, सोनू सिंह, योगी बघेल, बिट्टू जॉन, नंदन कुमार, अभिषेक पांडेय, पंकज पांडेय, सुडू विश्वकर्मा, कुंदन पाठक, धनंजय जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, अनुपम कुमार, चंदन कुमार, सुबोध प्रसाद, अनिल सिंह मोहन कुमार सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!