नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत सिगसिगी पंचायत मे सिगसिगी गढ़टोला देवी धाम में आगामी 08 फरवरी से 10 फरवरी शनिवार तक दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक आचार्य विष्णुचित जी महाराज के द्वारा श्री हरि कथा का आयोजन किया गया है। संचालन के लिए बनी कमिटी के कार्यकर्ता में पंकज कुशवाहा, अनुज कुमार चौधरी, राजा बाबू, नरेश सिंह, राहुल गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, अवधेश गुप्ता, धीरज गुप्ता, श्याम नारायण सोनी, संजय मेहता, पृथ्वी साह, सत्यनारायण चंद्रवंशी, सुनील तिवारी, बबलू साह, विक्रांत कुमार आदि शामिल हैं। आयोजन समिति ने श्री हरि कथा में शामिल होने की अपील श्रद्धालुओं से की है।
Author: Shahid Alam
Editor