Home » झारखंड » पलामू » पलामू : छतरपुर में बढ़ते अपराध और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एसडीपीओ को समाजसेवी अरविंद ने सौंपा ज्ञापन

पलामू : छतरपुर में बढ़ते अपराध और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एसडीपीओ को समाजसेवी अरविंद ने सौंपा ज्ञापन

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : हालिया दिनों हुए अपराध की घटनाओं से छतरपुर के लोग सहमे हुए हैं। एक ओर जहां दिन-दहाड़े भरे बाजार में युवा व्यवसाई शुभम गुप्ता को गोलियों से छलनी कर दिया गया था, वहीं दूसरी ओर मदनपुर निवासी नरेश ठाकुर की जपला रोड में संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ था। जबकि लोहराही के एक कुएं से धीरज प्रजापति का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। इन घटनाओं के महीनों बीत जाने के बाद भी छतरपुर पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं इन मसलों को लेकर युवा समाजसेवी अरविंद गुप्ता चुनमुन ने नवपदस्थापित एसडीपीओ नौशाद आलम से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। अरविंद ने एसडीपीओ दिए गए ज्ञापन में कहा है कि गत माह पूर्व नगर में शुभम गुप्ता को दिन दहाड़े भरे बाजार में छलनी कर दिया गया, मदनपुर निवासी नरेश ठाकुर को जपला रोड में नृशंशता के साथ मार कर फेंक दिया गया था, वहीं लोहराही के एक कुएं से धीरज प्रजापति का शव बरामद हुआ था। घटना के महीनों बाद भी अपराधियों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पाए हैं। जल्द ही इन मामलों का उद्भेदन हो। ज्ञापन में कहा गया है कि इलाके के युवा नशे के भीषण चपेट में हैं। इलाके के गली-गली में बिकने वाली महुआ की अवैध शराब और गांजे की बिक्री को रोकने और आए दिन इलाके में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है। ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से अरविंद ने कहा की पुलिस को उदासीनता से अभी तक कई हत्याकांड के आरोपी पकड़े नहीं जा सके हैं नतीजन उनके हौसले बुलंद हैं। इलाके के युवा जहरीली शराब और गांजा के कारण असमय काल के गाल में समा रहे हैं ऐसे में पुलिस और उत्पाद विभाग को अपना फर्ज निभाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि प्रशासन जनता की समस्याओं के निदान हेतु अविलंब ठोस कदम उठाए। मौके पर अरविंद गुप्ता के साथ रॉकी कुमार और अंकित पांडे शामिल थे। वहीं एसडीपीओ नौशाद आलम ने आश्वस्त किया कि पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगी।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!