बोकारो डेस्क : जिले में महिला थाना पुलिस द्वारा एक किशोरी से दुर्व्यवहार का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने दो महिला एएसआई और एक महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। किशोरी को मोबाइल चोरी करने के आरोप में पकड़कर महिला थाना लाया गया था, जहां पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया।
भागने को कोशिश की तो महिला पुलिसकर्मियों ने किशोरी को घसीट कर लाया थाना
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किशोरी को पुलिस ने चिराचास से मोबाइल चोरी करने के आरोप में पकड़ा था और उसे चास स्थित महिला थाना लेकर आयी थी। शाम में किशोरी वहां से भागने का प्रयास करने लगी, जिस पर महिला थाना में मौजूद एएसआई प्रोमिला मरांडी व सुमेरी हेंब्रम और एक सिपाही रिंकी कुमारी की नजर पड़ गई। तीनों ने किशोरी को पकड़ लिया और उसे घसीटती हुई थाना लेकर आई। इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जांच के बाद एसपी ने की करवाई
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला एसपी प्रियदर्शी अलोक के संज्ञान में आया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने मामले की जांच का निर्देश चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह को दिया। एसडीपीओ ने अपने जांच में मामले को सही पाया और रिपोर्ट एसपी को सौंप दिया। जांच में मामला सही पाए जाने पर एसपी ने दोनों दोषी एएसआई व एक सिपाही को शनिवार देर रात 9:00 बजे निलंबित कर दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor