आज़ाद दर्पण डेस्क : गिरीडीह देवघर मुख्य पथ अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप दुकान व घर में घुस गया। इस दुर्घटना में दुकान व घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दुकान संचालक भुवनेश्वर वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार देर रात की है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पाइप लदा पिकअप वाहन (जेएच 10 सीपी-9603) गिरिडीह से देवघर की ओर जा रहा था। मेन रोड पर स्थित बेलाटांड महदईया गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे मौजूद चाइनीज फास्ट फूड के दुकान में जा घुसा। दुर्घटना में दुकान संचालक घायल हो गया। वहीं दुकान के बाहर खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप वाहन की स्पीड काफी तेज थी तथा चालक शराब के नशे में था। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया। घटना की सूचना बेंगाबाद थाना को दी गई। बेंगाबाद थाना से पुलिस ने आकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
Author: Shahid Alam
Editor