Home » झारखंड » दुमका » पुलिया के रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक, बाइक सवार चाचा-भतीजा की मौत

पुलिया के रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक, बाइक सवार चाचा-भतीजा की मौत

दुमका डेस्क : जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के भिलाईकांदर गांव में हुए सड़क हादसे में दो नाबालिग़ किशोरों की मौत हो गई है। घटना गुरुवार देर शाम की है। दोनों किशोर रिश्ते में चाचा-भतीजा लगते थे। मृतकों की पहचान दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सागरभंगा गांव निवासी गणेश राय (16 वर्ष) तथा सत्यनारायण राय (15 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गणेश राय व सत्यनारायण राय एक बाइक पर सवार होकर काठीकुंड के झिकरा गांव की किसी रिश्तेदार के घर गए थे। देर शाम वे लोग वहां से लौट रहे थे। इसी दौरान सालदाहा-काठीकुंड मुख्य मार्ग पर स्थित भिलाईकांदर गांव के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पुलिया के रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि दोनों को बाइक से जाने से माना किया गया था, उसके बाद भी दोनों नहीं माने थे और गांव के ही एक व्यक्ति की बाइक लेकर चले गये।

शुक्रवार को होगा पोस्टमार्टम

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया। वहीं शव की पहचान होने के बाद घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गई। काठीकुंड थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी अमित रविदास ने बताया कि शव की पहचान हो गई है। दोनों शवों को अभी थाना लाया गया है। शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले में अग्रतर करवाई कर रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!