नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नप के रेहला (बीमोड़) स्थित डेढ़ दशक पूर्व स्थापित डिग्री कॉलेज, संत तुलसीदास महाविद्यालय के प्रांगण में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास और कॉलेज के संस्थापक सचिव दिवंगत नागनाथ चौबे की प्रतिमा का मंगलवार अपराह्न में समारोहपूर्वक अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षाविद रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉक्टर राजेश्वर पांडेय के साथ महाविद्यालय के शासी निकाय के सचिव शशिनाथ चौबे व प्राचार्य प्रो संतोष कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतिमा का अनावरण किया। इसके उपरांत दोनों विभूतियों की आरती उतारी गई। साथ में मौके पर उपस्थित सम्मानित अतिथि व एसटीडी इंटर कॉलेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल सुरेंद्र तिवारी, प्रदेश भाजपा नेता टिकैत चौबे, प्रदेश कांग्रेस नेता विजय कुमार चौबे, भंडार निवासी शिक्षाविद अशोक पांडेए, इंटर कॉलेज सचिव महेंद्र कुमार चौबे, विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, विनय चौबे, ब्रह्मानंद चौबे, बृजराज चौबे, राजनाथ पांडेय, भाजपा विस्तारक किशुन प्रसाद यादव, सीताराम शुक्ला ने तुलसीदास और सचिव की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। बाद में कॉलेज सभाकक्ष में आगत बुद्धिजीवी व शिक्षाविद ने गोस्वामी तुलसीदास की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्हें मुख्य अतिथि डॉ आर पांडेय ने उन्हें कालजयी महापुरुष बताते हुए उनके रचित काव्यग्रंथ रामचरित मानस को विश्व के सर्वकालिक प्रासंगिक ग्रंथ बताया। वहीं उन्होंने विद्यालय परिवार और शासी निकाय से आग्रह किया कि जिस उद्देश्य को लेकर विश्रामपुर आंचलिक क्षेत्र का प्रथम डिग्री कालेज की स्थापना की गई है, इसमें उच्च शैक्षणिक मानदंड स्थापित कर इसे उच्चाइयों तक ले जाएं। इसमें सभी इलाकाई शिक्षा से जुड़े जिम्मेवार व्यक्ति को सामूहिक रूप से संकल्पित होने का आग्रह किया। कॉलेज के वर्तमान सचिव सह रिटायर्ड डीएसओ शशिनाथ चौबे ने विश्वास दिलाया कि छह माह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मान दंड पर इस डिग्री कॉलेज खरा उतरेगा। इसका सही दिशा में प्रयास जारी है।
Author: Shahid Alam
Editor