बिहार डेस्क : अपनी ही पत्नी को रील वीडियो बनाने से रोकना पति को महंगा पड़ गया। पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर पति की हत्या ही कर दी। यह पूरी घटना बिहार के बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव की है। महज रेल बनाने से मना करने पर पत्नी ने व ससुराल वालों ने पति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के नरहन गांव निवासी महेश्वर कुमार राय के रूप में हुई है। उसकी शादी करीब 7 साल पहले फफौत गांव निवासी रानी कुमारी के साथ हुई थी। मृतक कोलकाता में रहकर काम करता था।
इंस्टाग्राम पर रील बनाने का विरोध करने पर कर दी हत्या
महेश्वर कुमार राय अभी कुछ दिन पूर्व ही कोलकाता से अपने घर आया था। उसकी पत्नी रानी कुमारी रील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डालती थी। पति महेश्वर लगातार इसका विरोध करता था। लेकिन पत्नी ने रील बनाना नहीं किया था। पत्नि इस दौरान मायके गई थी और कोलकाता से गर लौट कर महेश्वर जब अपनी पत्नी से मिलने ससुराल पहुंचा तो वहां पत्नी ने पहले अपने मायके वालों से पति की जमकर पिटाई करवा दी। उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
पत्नी को पुलिस ने लिया हिरासत में
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पति की हत्या के आरोपी पत्नी को हिरासत में ले पूछ्ताछ कर रही है। मामले को लेकर पुलिस हर एक बिंदु की गहनता से जांच कर रही है।
Author: Shahid Alam
Editor