नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत गुरी ग्राम में शुरू श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के प्रथम दिवस बुधवार को गया से पधारे मद भागवत के कथा वाचक गौरव कृष्ण पाठक ने इसके महात्म्य का बखान किया। प्रवचन पंडाल का उदघाटन मणिकांत ओझा ने किया। संगीतमय प्रवचन के दौरान उन्होंने भागवत के कई अनछुए प्रसंग की विशद चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भक्त के कष्ट की निवृति, गोकर्ण महात्म्य की चर्चा की। प्रकाश पुस्तकालय परिसर में आयोजित ज्ञान महायज्ञ के प्रथम अधिवेशन साप्ताहिक उत्सव क्रम के सात दिवसीय कार्यक्रम में सप्तम दिवस पर द्वारिका लीला, सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, फूल होली आदि धार्मिक कार्यक्रम के उपरांत कथा का समापन होगा। उसके अष्टम दिवस हवन पूजा और कथा प्रसाद का वितरण होगा। इस धार्मिक आयोजन के मुख्य सूत्रधार और अध्यक्ष मिथिलेश मिश्र, उपाध्यक्ष शिवराज मिश्रा, महासचिव विनोद पाठक, उप सचिव विनोद पाठक, उप सचिव सोनू तिवारी, कोषाध्यक्ष अमित पांडेय, सलाहकार समिति अध्यक्ष मणिकांत पाठक, पूजा प्रभारी पंडित पूरे लग्न से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लग हुए हैं।
Author: Shahid Alam
Editor