आज़ाद दर्पण डेस्क : दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटकों से घरों में लगे पंखे हिलने लगे। वहीं कुर्सी व बिस्तर पर बैठे लोगों को भी भूकंप के झटके महसूस हुए। दोपहर 2:45 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई। भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए। डर से लोग अपने-अपने घरों से तुरंत बाहर निकाल गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार नेपाल में भूकंप के झटके 2:51 बजे महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई।