चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिले के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेश राम ने चतरा जिला परिषद के जिला अभियंता के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस बाबत स्वीकृति पत्र जिले के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, चतरा को भेज दिया गया है। वहीं इसकी सूचना सरकार के उप सचिव, पंचायती राज विभाग, झारखंड और चतरा उपायुक्त को भी भेज दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि उप सचिव, ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज), झारखण्ड रांची के आदेश संख्या 1612 दिनांक 09/10/2020 के कंडिका-4 में आदेश पारित किया गया है कि ”जिला अभियंता का पद रिक्त रहने अथवा स्थानीय स्तर पर व्यवस्था बनाये जाने पर विशेष प्रमंडल में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता स्वत: जिला अभियंता जिला परिषद का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करेंगे। ऐसे में जिला परिषद के जिला अभियंता दीपक कुमार दिनांक 31 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत्त हो गये हैं, जिसके कारण जिला अभियंता का पद रिक्त हो गया था। फलस्वरूप प्रासंगिक आदेश के आलोक में सोमवार यानि कि 01 जनवरी 2023 को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेश राम ने जिला अभियंता, जिला परिषद, चतरा के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस प्रकार कार्यपालक अभियंता सुरेश राम ने फिर से जिला परिषद की कमान संभाल ली है।

Author: Shahid Alam
Editor