राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : प्रखंड क्षेत्र के कटैया पंचायत अंतर्गत कुरहत गांव में शुक्रवार को युवा बाल विकास समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी लालबाबू सिंह ने विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर लालबाबू सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की विचारधारा आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। वहीं विशिष्ट अतिथि मनीष सिंह तथा अमित सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श जितने उनके जीवनकाल में प्रासंगिक थे, वह आज भी हैं। मौके पर आयोजक समिति अध्यक्ष बबलू सिंह, एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष मनीष सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंह, राजद नेता कमलेश यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राघव सिंह, लक्ष्मी नारायण राम, रंजन सिंह, प्रदीप सिंह, अजय सिंह, लखन सिंह, नरेंद्र सिंह, महाराणा सिंह, मुस्ताक अंसारी, नसीम अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor