Home » झारखंड » पलामू » पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई। हाफिजे कुरआन कारी नईम साहब ने तरावीह के दौरान पूरे कुरआन को सुनाया। मरकजी कमिटी अंजुमन इस्लाहूल मुस्लेमीन के सदर अबुल हसन ने बताया कि रमजान के चांद रात से शुरू हुई तरावीह रमजान के 14वें दिन पूरा हुआ। मस्जिद के सेक्रेटरी अब्दुल हसन (पूर्व मुखियां) के मुताबिक, पांकी की जामे मस्जिद में हर साल तरावीह की नमाज होती है। इसमें पांकी शहरी क्षेत्र के लोग शामिल होते हैं। तरावीह की नमाज पूर्णिया के कारी नईम साहब ने पढ़ाया। सरपरस्त मो०सलीम, मो०नेहाल अंसारी नायब सेक्रेटरी साजिद अंसारी ने बताया कि यह सिलसिला 50 सालों से भी अधिक समय से जारी है।

खत्मे तरावीह के मौके पर जश्ने मिलाद का हुआ आयोजन

जामा मस्जिद में खत्मे तरावीह के मौके पर जश्ने मिलाद का आयोजन किया गया। जश्ने मिलाद में पांकी के खतिब व इमाम मो० शमस हाशमी साहब ने रमजान और तरावीह की फजीलत बयान की। मौके पर उन्होंने कुरआन व हदीस की रौशनी में शरीयत के रास्ते पर जिंदगी गुजारने की नसीहत लोगों को दिया।

कारी नईम साहब को मिला नज़राना

मौके पर तरावीह सुनाने वाले कारी नईम साहब को ₹141000 हजार नजराना दिया गया। वहीं जामा मस्जिद के खतिब व ईमाम शमस हाशमी साहब को ₹41000 हजार, मोअज्जीन साहब को ₹25000 रुपये और मस्जिद के खादिम को ₹6500 नगद नजराना दिया गया। ख़त्मे तरावीह के मौके पर आयोजित मिलाद शरीफ के बाद शिरनी तकसीम किया गया। कमेटी के सदस्य और ओहदेदार मो०मारूफ अंसारी, अयूब अंसारी, मो०इस्राइल अंसारी ,मो० गोल्डन व अन्य की मेहनत से यह कार्यक्रम कामयाब रहा। बड़ी संख्या में पांकी के लोगों ने मस्जिद में तरावीह की नमाज अदा की। मौके पर हाजी सलामत साहब, हाजी जुमाई साहब, हाजी शरीफ साहब, हाजी जमाल साहब, हाजी जैनुल साहब, हाजी जरीफ साहब, मो० आफ़ताब, मो० हैदर, मो० साजिद, मो०मजीद समेत कई लोग मौजूद रहे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!