राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : गुरुवार को एक तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दिया। घटना में ऑटो से गिरकर ऑटो चालक की मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार यात्री बाल-बाल बच गये। घटना झारखंड -बिहार बॉर्डर औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र के संडा बाजार के समीप की है। मृतक की पहचान मेदिनीनगर के सुदना निवासी 55 वर्षीय बुधन बैठा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार ऑटो चालक मदनपुर से सवारियों को बैठाकर सुदना के लिए निकला था।जैसे ही संडा बाजार पहुंचा, तभी मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर पीछे से आ रही हाइवा ने ऑटो में टक्कर मार दिया। जिसके कारण ऑटो सड़क पर असंतुलित हो गई तथा चालक की गिरकर मौत हो गई। जबकि ऑटो में सवार अन्य लोगों को खरोंच तक नहीं आई। घटना के बाद हाइवा का चालक हाइवा लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया । घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।
Author: Shahid Alam
Editor