नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत रेहला कोयल नदी तट पर छठ पूजा आयोजन हेतु श्रमदान से नदी घाट की सफाई के बाद एक किमी लंबे पहुंच-पथ को सुगम बनाने के लिए बुधवार से जेसीबी के द्वारा समतल बनाने का कार्य किया गया। इसके साथ सहयोग कार्य के लिए रेहला छठ पूजा समिति के अध्यक्ष मंगल गुप्ता, सचिव ज्वाला गुप्ता, कार्यकारिणी अध्यक्ष ददई ठाकुर, उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, टिंकू गुप्ता, संतोष गुप्ता के अलावा दर्जनभर कार्यकारिणी के सक्रिय युवा सदस्य भी श्रमदान कर रास्ता के साफ-सुथरा बनाने में लगे रहे। इधर कोयल नदी पर छठ व्रत के प्रथम अर्घ्य की रात्रि में शानदार भक्ति जागरण में वाराणसी और जमशेदपुर के मशहूर पार्श्व गायक व गायिका अपनी भक्ति गीतों से रातभर नदी घाट परे मौजूद लोगों को मंत्र-मुग्ध रखेंगे। साथ ही झांकी के कलाकार विभिन्न धार्मिक दृश्यों के प्रभावपूर्ण मंचन रातभर सैकड़ो व्रतियों की भक्ति भाव में मिश्री घोलने का काम करेगा। गंगा महाआरती का अस्ताचलगामी सूर्य अर्घ्य के समय होनेवाले कार्यक्रम शमा बांधने का काम करेगा।
Author: Shahid Alam
Editor