नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पांडू प्रखण्ड के जिला परिषद सदस्य मीना देवी ने प्रखण्ड के सभी दस पंचायतों में सरकार द्वारा संचालित अबुआ आवास योजना में प्रखण्ड और पंचायतकर्मी द्वारा बरती जा रही धांधली को लेकर विरोध जताया है। जिला पार्षद ने जिला प्रशासन से अविलंब धांधली पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही पिछले कई वर्षो से पक्का आशियाना की आस जोह रहे बेहद जरूरतमंद की हकमारी पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने पहले से ही पीएम आवास योजना का लाभ ले चुके लाभुकों का चयन दोबारा करने और मनमाने तरीके से लाभुक का चयन बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में अनुकूल कारवाई नहीं किए जाने पर हम चरणबद्ध आंदोलन चलाने के लिए विवश हो जाएंगे। पांडू में आयोजित प्रेस वार्ता के बाद विज्ञप्ति जारी कर जिप सदस्य ने जिला प्रशासन को तत्काल इस अन्यायपूर्ण गड़बड़झाला पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाकर आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर में अबुआ आवास के लिए प्राप्त आवेदनों में से वास्तविक जरूरतमंद का चयन कर आवास निर्माण के लिए स्वीकृति देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने पांडू जैसे अति पिछड़ा प्रखंड में बीडीओ और जनप्रतिनिधि के देख-रेख में प्रत्येक राजस्व गांव में डोर टू डोर जाकर अबुआ आवास के सत्यापन कर चयन करने की मांग की है।
Author: Shahid Alam
Editor