पलामू डेस्क : जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र से 11 बच्चों के पिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र निवासी नजीबुद्दीन उर्फ महंगु अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव को छत्तरपुर थाना क्षेत्र की सीमा से मंगलवार को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मृतक ने 10 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज ले रखा था और उसे चुका नहीं पाने के कारण उसने तनाव में आकार आत्महत्या कर लिया।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने एक शव को छत्तरपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर जंगल में लटका हुआ देखा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना छत्तरपुर थाना को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया। पुलिस ने मौके पर से सल्फास की गोली और पानी का बोतल बरामद किया है। परिजनों के अनुसार मृतक सोमवार से घर से गायब था।
भारी कर्ज के कारण तनाव में था मृतक नजीबुद्दीन
मृतक नजीबुद्दीन के भाई ने बताया कि उसके भी नजीबुद्दीन ने कर्ज लेकर ट्रक फाइनेंस करवाया था। उसने 10 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज ले रखा था। ट्रक का धंधा नहीं चलने के कारण वह उसका किस्त भी नहीं भर पा रहा था। ऐसे में कुछ दिन पूर्व फाइनेंस कंपनी ने गढ़वा के रंका इलाके से ट्रक को सीज कर लिया। इधर कर्ज देने वाले लगातार अपने पैसे की मांग कर रहे थे। ऐसे में वह काफी तनाव में था। परिजनों के अनुसार नजीबुद्दीन ने कर्ज के दबाव में आत्महत्या कर लिया है।
क्या कहना है थाना प्रभारी का
घटना के संबंध में छत्तरपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना को लेकर सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर अनुसंधान कर रही है।
Author: Shahid Alam
Editor