गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत मेदिनीनगर-औरंगाबाद हाइवे पर बटाने डैम मोड़ के समीप शनिवार की रात करीब 10:30 बजे अनियंत्रित कार के पलटने से आगे बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। मृतक की पहचान बिहार के कुटुंबा थाना क्षेत्र के विराजबीघा गांव निवासी मृत्युंजय पांडेय उर्फ गुड्डू पांडेय (38 वर्ष) के रूप में हुई है। गुड्डू पांडेय सहित पांच लोग शनिवार को स्विफ्ट डिजायर कार से मेदिनीनगर में आयोजित श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ में शामिल होने गए थे और शाम में श्रीमद् भागवत कथा सुनकर अपने गांव विराजबीघा लौट रहे थे। इसी दौरान बटाने डैम मोड़ के पास कार बेकाबू होकर सड़क के किनारे बने गड्ढे में गिरकर पलट गई। उसी दरम्यान वहां से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही थाना प्रभारी शेखर कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने गुड्डू पांडेय को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है। पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है।
Author: Shahid Alam
Editor