नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत बीमोड़ शहीद स्थल पर स्थानीय नगर परिषद प्रशासन ने गुरुवारको सम्मान समारोह का आयोजन कर पूरे नगर परिषद क्षेत्र के बीस वार्ड में पिछले दिनों आयोजित दुर्गापूजा में स्वच्छता और सुरक्षा के मानक पर खरे उतरनेवाले पूजा आयोजन कमिटी को प्रशस्ति पत्र और पदक देकर सम्मानित किया। साथ ही नगर परिषद के सफाई कर्मियों को भी उनके निष्ठपूर्ण स्वच्छता कार्य के लिए सम्मान प्रदान किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन, विश्रामपुर थाना प्रभारी शशि रंजन, सांसद प्रतिनिधि अनुज पाण्डेय ने संयुक्त रूप से प्रथम तीन स्थान लानेवाले दुर्गा पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियो को ट्रॉफी और प्रशस्तिपत्र देकर समानित किया। कुल दस पूजा पंडालों में प्रथम स्थान पर नवयुवक संघ डंडिलाखुर्द के अध्यक्ष विष्णु शुक्ला व पदाधिकारियों को, दूसरे स्थान पर व्यापार संघ रेहलाकला के अध्यक्ष मंगल गुप्ता और समिति के पदाधिकारियों को तथा तृतीय स्थान नवयुवक संघ, जोड़ा मंदिर विश्रामपुर को प्रशस्तिपत्र दिया गया। बाकी अन्य सात पूजा कमिटी को केवल प्रशस्तिपत्र दिया गया। इस मौके पर नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम, प्रभात कुमार, जितेंद्र सिंह, समाजसेवी विजय रवि, संवेदक सोनू दूबे, पार्षद दिनेश शुक्ला, सुपरवाइजर सुमित कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor