Home » झारखंड » पलामू » हाल हरिहरगंज के शिक्षा व्यवस्था का : दोपहर 1:30 बजे स्कूल से गायब मिले शिक्षक, बच्चों को एमडीएम दिया जाता है सिर्फ दाल-चावल

हाल हरिहरगंज के शिक्षा व्यवस्था का : दोपहर 1:30 बजे स्कूल से गायब मिले शिक्षक, बच्चों को एमडीएम दिया जाता है सिर्फ दाल-चावल

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना में सप्ताह में एक दिन रागी का लड्डू देने का प्रावधान किया गया है। परंतु पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती न्यू प्राथमिक विद्यालय, पिठारी में छात्रों को भोजन में एक भी दिन रागी का लड्डू नहीं मिला है। जबकि इसके लिए विभाग द्वारा नवंबर-2023 में ही सभी विद्यालय को राशि उपलब्ध करा दी गई थी। इसके बावजूद एमडीएम में विभागीय मेनू का पालन नहीं किया जा रहा है। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पिठारी में दोपहर 1:30 बजे शिक्षक अनुपस्थित थे।

बच्चों को एमडीएम में दिया जा रहा है सिर्फ दाल-चावल

विद्यालय में रसोईया पानपति देवी करीब एक दर्जन छात्रों को सिर्फ दाल-चावल खिलाते देखी गई। भोजन में सब्जी नहीं होने की बात पर उसने बताया कि उसे जो मिलता है, वही बनाती है। जबकि तीसरी कक्षा की ज्ञानती कुमारी, रीमा कुमारी, रूपा कुमारी सहित कई छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है। खाना में सिर्फ दाल चावल तथा कभी-कभी खिचड़ी मिलता है। उन लोगों को अंडा तथा लड्डू खाने के लिए नहीं मिलता है।

क्या कहना है प्रधानाध्यापक का

इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पाल ने बताया कि वे विद्यालय में एकमात्र शिक्षक हैं। मीटिंग में बीआरसी पिपरा गए थे। वहीं बीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि सभी विद्यालय को एमडीएम में प्रतिदिन मेनू का पालन करना अनिवार्य है। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक का मानदेय तत्काल प्रभाव से बंद किया जाता है। साथ ही जांचोपरांत विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!