जमुई डेस्क : जिले में सगे रिश्ते को कलंकित करनेवाला मामला सामने आया है। संपत्ति के लालच में मंझले भाई ने अपने सगे बड़े भाई और भाभी की हत्या कर दी। घटना गुरुवार सुबह 9:30 बजे की बताई जा रही है, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है।
क्या है पूरा मामला
सिकंदरा थाना क्षेत्र के लहिला गांव निवासी देवेन्द्र मिश्रा का अपने सगे मंझले भाई रविन्द्र मिश्रा उर्फ रावण व छोटे भाई सत्येन्द्र मिश्रा से जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद था। गुरुवार की सुबह में विवाद काफी बढ़ गया। इस दौरान मंझले भाई रविन्द्र मिश्रा उर्फ रावण ने बड़े भाई देवेंद्र मिश्रा व अपनी भाभी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई रविन्द्र मिश्रा फरार हो गया। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सिकंदरा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। आरोपी भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है।
Author: Shahid Alam
Editor