Home » झारखंड » राँची » पलामू : पांकी क्रिकेट प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन का हुआ समापन, वाईसीसी, पांकी ने गढगांव की टीम को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

पलामू : पांकी क्रिकेट प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन का हुआ समापन, वाईसीसी, पांकी ने गढगांव की टीम को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंचाई विभाग के मैदान में सोमवार को पांकी प्रीमियर लीग सीजन-5 के तहत आयोजित स्व वीर विदेश सिंह नॉक आउट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच वाईसीसी, पांकी तथा गढ़गांव क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। फाइनल मैच में वाईसीसी, पांकी ने एकतरफा मुकाबले में गढ़गांव को 58 रन से हरा कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। मौके पर विजेता टीम को पांकी के पूर्व विधायक देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने ट्रॉफी तथा 35 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया। वहीं उन्होंने उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 21 हजार रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया।

117 रन के जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए सभी विकेट खोकर 58 रन ही बना सकी गढ़गांव की टीम

टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाईसीसी, पांकी की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 116 रन का स्कोर खड़ा किया। वाईसीसी, पांकी की ओर से के. बी. ने सर्वाधिक 23 रन बनाया, जबकि गढ़गांव की टीम की ओर से बॉलिंग करते हुए टुनु ने सर्वाधिक 2 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी गढ़गांव की टीम 58 रन पर ही सिमट गयी और 58 रनों से मैच को गंवा दिया। गढ़गांव की ओर से सुबु ने सर्वाधिक 13 रन बनाया, वहीं वाईसीसी के राजा ने 5 विकेट लेकर गढ़गांव की टीम को पैवेलियन भेजने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए राजा को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए अजहर उर्फ़ टुनटुन को मैन ऑफ दी टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।

हमारा प्रयास है कि पांकी के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर कर सामने आए : पूर्व विधायक बिट्टू सिंह 

मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास पुरुष पूर्व विधायक स्वर्गीय विदेश सिंह की याद में लगातार पांच वर्षों से पांकी प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाता रहा है। हम सबका प्रयास होना चाहिए कि इस टूर्नामेंट से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर कर सामने आए। हम आगे भी इस टूर्नामेंट के आयोजन में अपना सहयोग देते रहेंगे। साथ ही उन्होंने घोषणा किया कि पांकी प्रीमियर लीग के आगामी सीज़न में अगर आयोजन समिति का सहयोग रहा तो यहां पर डे-नाइट मैच का भी आयोजन कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। जीतने वाली टीम ने आज बेहतर खेला, जिससे विजय हुए हैं। लेकिन हारने वाली टीम को भी मेरी सलाह है कि वह सिर्फ मैच हारी हैं, हौसला नहीं हारे। आने वाले मैचों में पूरी तैयारी के साथ उतरकर टूर्नामेंट जीतने का प्रयास करे। उन्होंने दोनों टीमों का हौसला बढ़ाते हुए और बेहतर करने तथा जिला व प्रदेश स्तर पर पांकी विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कौन-कौन थे मौजूद

टूर्नामेंट के फाइनल मैच के उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद, पांकी मध्य की जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी, प्रखंड बीससूत्री उपाध्यक्ष हफिजुल्लाह अंसारी, उपप्रमुख अमित कुमार चौहान, मुखिया प्रेम प्रसाद, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष एनामूल आज़ाद, पंसस बबलू भुइयां, मिथलेश यादव, एजाज अहमद खान, समाजसेवी रफीक अंसारी, नेहाल अंसारी, राजेंद्र पासवान, अरविन्द सिंह, धीरज पाण्डेय, गोल्डन, आफताब आलम, आयोजन समिति के अध्यक्ष तौफीक अंसारी, उपाध्यक्ष सैबुल अंसारी, सचिव फिरदौस, उपसचिव नदीम, कोषाध्यक्ष जाहिद व अजहर, सदस्य बेलाल, सद्दाम, शेरू, प्रवेज, इमरोज, सगीर, साजिद जेहान, हबीबुल्लाह, सुम्बूल, शाहबाज, शमशाद, हामीद, इमरान, हासिम, इम्तेयाज, फैसल सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!