गिरीडीह डेस्क : जिले के बगोदर में गोलीबारी की घटना सामने आई है। बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर बाजार स्थित हरिजन टोला में एक मां ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है। शनिवार को शाम होते ही मां ने बेटी को घर में ही गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतका अल्पसंख्यक समुदाय की बतायी जा रही है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है। बताया जा रहा है कि मां अपनी बेटी की शादी से नाराज थी, जिसके कारण उसने घटना को अंजाम दिया।
मां ने थाना पहुंच कर कुबूल किया गुनाह
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बेटी को गोली मारने के बाद मां खुद थाना पहुंची और पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल किया। उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी को गोली मार कर हत्या कर दी है। इधर घटना के संबंध में एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवती की मां ने थाने पहुंच कर जुर्म कबूल किया है। मां ने बेटी को गोली क्यों मारी है, इस बाबत विस्तृत जानकारी भी नहीं मिल पाई है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

Author: Shahid Alam
Editor