Home » झारखंड » राँची » पोतियों के साथ आंगन में बैठी थी दादी, घर में घुस कर आरोपी ने पोतियों के सामने ही ने गला काटकर कर दी दादी की हत्या

पोतियों के साथ आंगन में बैठी थी दादी, घर में घुस कर आरोपी ने पोतियों के सामने ही ने गला काटकर कर दी दादी की हत्या

सिमडेगा डेस्क : जिले से दिन-दहाड़े पोतियों के सामने दादी की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना सिमडेगा जिले के कोलेबीरा थाना क्षेत्र के देवीगुड़ी चौक के पास की है। रविवार दोपहर करीब 4:00 बजे मृतका अपने दो पोतियों के साथ आंगन में बैठी थी। इसी दौरान हत्यारोपी ने घर में घुसकर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। मृतका की पहचान शांति देवी (65 वर्ष) के रूप मैं हुई है। प्रथम दृष्टया हत्याकांड की इस घटना को बदले की नीयत से अंजाम देने की बात कही जा रही है।

पोतियों के साथ बैठी वृद्धा पर धारदार हथियार से वार कर कर दी हत्या

घटना की प्रत्यक्षदर्शी पोतियां सिम्मी कुमारी व शिल्पा ने बताया कि वे अपनी दादी शांति देवी के साथ घर के आंगन में बैठी हुई थी। जबकि मां रुक्मणी कोलेबिरा के साप्ताहिक हाट गयी थी। इसी दौरान बोकबा गांव का निवासी बजरंग साहू घर में घुसा और धारदार हथियार से दादी के गले पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । पोतियों ने बताया कि आरोपी बजरंग साहू ने उनकी भी पिटाई की है। हत्याकांड की इस घटना के बाद डरी-सहमी पर दोनों बच्चियां घर से बाहर निकलकर रोने-चिल्लाने लगी। बच्चियों के चीखने और रोने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की खबर दी।

बदले की नीयत से घटना को अंजाम देने की जताई जा रही है आशंका 

घटना की सूचना मिलते ही कोलेबिरा थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं दिन-दहाड़े हुई इस हत्याकांड की घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों के अनुसार नवंबर-2022 में मृतका शांति देवी के बेटे संजय नाग ने आज के हत्यारोपी बजरंग साहू की मां आशा देवी की हत्या कर दी थी।  ग्रामीणों ने द्वारा आशंका जताई जा रही है कि आशा देवी की मौत का ही बदला लेने के लिए उसके पुत्र बजरंग साहू ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!