लखनऊ डेस्क : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसा सोमवार को हरदोई जनपद के बिल्हौर-कटरा एनएच पर हुआ है। हादसे में अनियंत्रित कार सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिल्हौर-कटरा मार्ग पर खमरिया मोड़ के पास पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार चार वयस्क व एक 4 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है।
कैसे हुआ हादसा
जिले के बराकांठ निवासी होशियार सिंह के छोटे बेटे गोविंद सांडी नयागांव स्थित अपने ससुराल में रहता था। उसकी पत्नी को छ: दिन पहले एक बेटी हुई थी। सोमवार को होशियार सिंह अपने छोटे बेटे की बेटी की छठी में शामिल होने के लिए अपने बड़े बेटे मुकेश (35 वर्ष), 04 वर्ष के पोते बबलू, भतीजे मनोज (28 वर्ष) व परिवार के अन्य सदस्य राजाराम जाटव (50 वर्ष) के साथ जाइलो कार से नयागांव जा रहे थे। इसी दौरान देर रात में तेज रफ्तार कार बिल्हौर-कटरा मार्ग पर खमरिया मोड़ के पास नियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण ठी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने स्थानीय थाना को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर सवायजपुर पुलिस के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक केसी गोस्वामी, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
कार को काटकर कर शवों को निकाला
पुलिस ने कार के हिस्सों को काटकर शवों को कार के अंदर से निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कार में ही मिले मोबाइल के मदद से ही घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी। हादसे की जानकारी मिलने ही परिवार में कोहराम मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि चार वयस्क और एक बच्चे की मौत हुई है। तेज रफ़्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे हादसा हुआ है। सभी को कार से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अग्रतर छानबीन कर रही है।

Author: Shahid Alam
Editor