Home » झारखंड » गिरीडीह » पति ने पत्नी के साथ की दरिंदगी, पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूस कर और बांध कर रातभर पीटा, जाने क्या थी वजह

पति ने पत्नी के साथ की दरिंदगी, पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूस कर और बांध कर रातभर पीटा, जाने क्या थी वजह

गिरिडीह डेस्क : पति ने शराब पीने के लिए पत्नी से पैसे मांगे, पत्नी ने नहीं दिया तो पति ने हैवानियत की सारी हदों को लांघ दिया। पति ने पत्नी को रातभर बांध कर पिटाई की। हैवानियत भरा ये मामला गिरिडीह जिले के अलगुंदा गांव की है। पति ने पिटाई करने के दौरान पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूस दिया था, जिसके कारण पीड़ित पत्नी पिटाई के दौरान चिल्ला भी नहीं सकी। हैवानियत भरे घरेलू हिंसा की शिकार पीड़िता का अभी गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला 

जिले के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के अलगुंदा गांव निवासी अनिल कुमार महतो नशे का आदि है। वह मजदूरी करता है और पैसे को शराब पीने में उड़ा देता है। जब पैसे नहीं होते तो वह पत्नी आशा देवी पर मायके से पैसे लाने का दबाव बनाता है। पैसे नहीं देने पर वह पत्नी के साथ लगातार मारपीट करता रहा है। मंगलवार को भी उसके पास शराब पीने के लिए पैसे नहीं थे। उसने पत्नी आशा देवी से पैसे मांगा। जब पत्नी ने पैसे देने मना किया तो पति हैवानियत पर उतर आया। उसने रात के करीब 9:00 बजे पत्नी के हाथ-पैर बांध दिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया और रात 9:00 बजे सुबह के 4:00 बजे तक लगातार पत्नी कि पिटाई की। पति की हैवानियत के कारण पत्नी का पूरा शरीर पिटाई से काला पड़ गया। सुबह उसे इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने पुलिस के समक्ष अपना ब्यान दर्ज कराया है। पत्नी ने बताया कि पैसे नहीं देने पर वह पहले भी मारपीट करता था। एक बार उसने बिजनेस करने के लिए पैसे मांगा तो मैंने गांव के मां लक्ष्मी महिला स्वयंसहायता समूह से 60 हजार रूपये लोन लेकर दिया। लेकिन उस पैसे को भी पति ने शराब पीने में उड़ा दिया। पीड़िता का मायका पचम्बा थाना क्षेत्र के सुग्गासागर गांव में है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!