नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : जिला कृषि विभाग द्वारा कृषि अभियंता के नेतृत्व में भेजे गये जांच दल ने प्रखंड में खरीफ और भदई फसल के सुखाड़ की हालत का जायजा लिया। प्रखंड के कुल दस पंचायत में सर्वाधिक सूखाग्रस्त के रूप में चिन्हित गुरी व भंडार पंचायत के कई गांवों में कृषि विभाग द्वारा ग्राउंड ट्रेंडिंग किया गया। इनमें गुरी पंचायत के जरका, सेवरा, पिपरा तथा भंडार पंचायत के झरहाखूर्द और भंडार गांव में सूखा प्रभावित खेत और सूख गए धान के बिचड़ा का आकलन किया। सुखाड़ फसल सम्बंधित आकलन भी हुआ। एटीएम शशि रंजन ने बताया कि जिला कृषि अभियंता प्रकाश खलखो के साथ आई जांच टीम के अलावा पंसस पति ओमप्रकाश पांडेय व अन्य पंचायत प्रतिनिधि थे। वहीं निरीक्षण दल ने किसानों से खेती बारी के बारे में पूछताछ किया।
