आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले के प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीसी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख पंचम प्रसाद ने किया। मौके पर सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम बीडीसी की पिछली बैठक के निर्णय के अनुपालन की जानकारी ली गई। इस दौरान शिक्षा विभाग द्वारा पिछली बैठक में हुए निर्णय को लागू नहीं किया गया था, जिसे लेकर प्रमुख ने प्रखंड के बीईईओ को जमकर फटकार लगाया।
बैंको में केवाईसी की समस्या को बैठक में उठाया गया
बीडीसी के विभिन्न सदस्यों ने एसबीआइ बैंक में केवाईसी कराने में ग्राहकों को रही परेशानी को बैठक में उठाया। सदस्यों ने आरोप लगाया कि ग्राहकों को केवाईसी के लिए डेढ़ महीने तक इंतेजार करना पद रहा है। बैठक में उपस्थित बैंक के प्रतिनिधि ने इस पर तत्काल संज्ञान लेने और केवाईसी की प्रक्रिया को तेज करने का आश्वासन दिया।
बैठक में उठा चेक स्लिप में हो रही देरी का मुद्दा
विभिन्न सरकारी योजनाओं में चेक स्लिप की आवश्यकता होती है। यह चेक स्लीप अंचल कार्यालय प्रस्तावित भूमि की जांच कर जारी करता है। वर्तमान में पांकी अंचल कार्यालय में दर्जनों योजनाओं का चेक स्लीप पेंडिंग है। वजह चाहे जो भी रहा हो, लेकिन इनके पेंडिंग रहने से योजनाओं के क्रियान्वयन में कमी आई है। चेक स्लिप के मुददे को चतरा सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश पांडेय उर्फ चुनमुन पांडेय ने बैठक में रखा। उन्होंने कहा कि चेक स्लिप नहीं रहने के कारण योजनाओं का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। विभाग कोई इस पर जवाब देना चाहिए। इस पर जवाब देते हुए सीओ राजकुंवर सिंह ने कहा कि जल्द ही पेंडिंग पड़े चेक स्लिप के आवेदन को स्क्रूटनी कर सही आवेदनों का चेक स्लिप बना दिया जाएगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से वंशावली पर साइन करने के दौरान सावधानी बरतने और गलत वंशावली पर हस्ताक्षर नहीं करने की हिदायत भी दी।
डीलरों द्वारा कम राशन देने का मामला भी बैठक में उठा
बीडीसी की बैठक में प्रखण्ड के अधिकांश डीलरों द्वारा लाभुकों को कम राशन देने का मामला भी कई पंचायत समिति सदस्यों द्वारा उठाया गया। सदस्यों ने कहा कि कई डीलर लाभुकों को मात्र ढाई से तीन किलो राशन दे रहे हैं। कई लाभुकों ने इसके विरुद्ध आवाज भी उठाया है। परंतु कारवाई नहीं हो रही है। बैठक में प्रखण्ड के एमओ आशीष खलखो नहीं पहुंचे। उनकी जगह महज एक कंप्युटर ऑपरेटर बैठक में उपस्थित हुआ।
नए पंचायत समिति सदस्यों को किया गया मनोनीत
मुखिया प्रतिनिधि के रूप में बैठक में शामिल होने वाले सदस्यों का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया था। ऐसे में बैठक के आखिर में अगले एक वर्ष के लिए पांच मुखिया का लॉटरी से चयन किया गया। इस में ताल, सकलदीपा, सगालिम, ढुब तथा होटाई पंचायत के मुखिया चयनित हुए।
बैठक में उपप्रमुख अमित कुमार चौहान, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य शाहिना परवीन, इमराना परवीन, प्रतिमा देवी, जयमनी देवी, बसंत सिंह, अनीता देवी, मंजू देवी, किरण देवी, श्याम नंदन ओझा, सुरेंद्र कुमार, ललित भुईयां, चांदनी देवी, मिथलेश यादव, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सन्नी, बीईईओ जीतवाहन सिंह, सीआई महावीर प्रसाद, मुखिया मुकेश सिंह, मीना देवी सहित सभी प्रखण्ड व अंचल कर्मी उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor