Home » झारखंड » पलामू » पांकी का मुद्दा धर्म नहीं, विकास और रोजगार होना चाहिए, विधायक के बहकावे में न आयें और सद्भावनपूर्वक पर्व मनाएं : भाकपा माले

पांकी का मुद्दा धर्म नहीं, विकास और रोजगार होना चाहिए, विधायक के बहकावे में न आयें और सद्भावनपूर्वक पर्व मनाएं : भाकपा माले

पलामू डेस्क : आज के समय में धर्म, हिन्दू-मुस्लिम कोई मुद्दा नहीं है। पांकी विधानसभा क्षेत्र के लिए वास्तविक मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, अकाल, सिंचाई, महिला सुरक्षा आदि है। लेकिन पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता इन मुद्दों की बात नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान इस विधानसभा क्षेत्र को रसातल में भेजने का काम किया है। विकास तो वे कर नहीं सके, ऐसे में वे धर्म की राजनीति करने में लगे हैं। उक्त बातें भाकपा माले के जिला सचिव आरएन सिंह ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर कही। मौके पर उन्होंने पांकी विधायक पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज पांकी विधायक मंदिर के पास दिखने पर मुसलमान को दौड़ा कर मारने की बात कह रहे हैं। लेकिन उन्हें याद होना चाहिए कि जब तरहसी में उनपर हमला हुआ था तो वे भाग कर गुरहा गए थे और वहां मुसलमानों ने ही उन्हें शरण दिया था। भाकपा माले के जिला सचिव यहीं नहीं रुके, बल्कि आगे कहा कि पांकी विधायक यहां दौड़ा कर मारने की बात कर रहे हैं, जबकि भाजपा के ही कई बड़े नेताओं के दामाद मुस्लिम समुदाय से हैं।

उन्होंने कहा कि पांकी विधायक रंग बदलने में माहिर हैं। उन्होंने कहा कि विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता को ये याद होना चाहिए कि जब भाजपा के केंद्र सरकार द्वारा आरक्षण नीति में बदलाव की कोशिश की गई थी तो उसके बाद बुलाए गए बंद में डॉ. शशिभूषण मेहता ने ही भाजपा को वोट नहीं देने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा उन्हें टिकट नहीं देगी तो पांकी विधायक तत्काल किसी दूसरे दल का झण्डा उठा लेंगे।

उन्होंने पांकी आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोग पांकी विधायक की बातों में न आयें। सद्भावनापूर्ण और शांति पूर्ण माहौल में पर्व को मनाएं। क्योंकि हर धर्म को मानने वाले लोग होते हैं, जिनका धर्म अलग-अलग होता है। लेकिन पर्व चाहे किसी धर्म का हो, सबको मिलकर ही मनाने में ही उसका आनंद है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!