पलामू डेस्क : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में ज्वाला न्याय की-ज्योति प्रेम की कार्यक्रम के तहत मशाल जलाकर पलामू जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक की अध्यक्षता में मसाल जुलूस निकाला गया। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस मशाल जुलूस के माध्यम से यह संकल्प लिया गया कि हम हर घर, हर गली, हर मोहल्ले तक न्याय का हक मिलने तक कार्य करेंगे। यह ज्वाला जलती रहेगी। इस ज्योति के प्रकाश में अंधेरे को मिटना पड़ेगा। राहुल गांधी “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” मणिपुर से प्रारंभ कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उस यात्रा को संकल्प मानते हुए आज पलामू जिले में हम सभी मसाल जुलूस के माध्यम से यह संकल्प लेते हैं कि न्याय कि ज्वाला पंचायत और सभी बूथों तक संकल्प को लेकर पहुंचेगी। पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता राहुल गांधी के संदेशों को, न्याय यात्रा की बातों को और इस मशाल के ज्योति को, जो अंधकार में प्रकाश फैलाने का कार्य करेगा, बूथों तक ले जाने का कार्य करेंगे।
मोदी सरकार में महिलायें असुरक्षित, युवा बेरोजगार : बिट्टू पाठक
मौके पर जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि वर्तमान की मोदी सरकार के लोग महिला सुरक्षा पर हमेशा ज्ञान देते हैं और महिलाओं को दिग्भ्रमित करने का काम करते हैं। लेकिन अभी वर्तमान में जो महिला अपराध का ग्राफ है, वह 10 सालों में सबसे ज्यादा है। अभी पूरे देश में महिला अत्याचार को लेकर 15 एफआईआर प्रत्येक घंटे हो रहे हैं। देश में बेरोजगारों पर अत्याचार हो रहा है, देश के किसानों के पर अत्याचार हो रहा है। देश के महंगाई पर देश की सरकार मौन धारण किए हुए हैं। देश के लोगों को न्याय देने में केंद्र सरकार नाकाम साबित हुआ है। “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” के माध्यम से न्याय का हक मिलने तक जारी रहेगा।
कौन-कौन रहे मौजूद
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में ज्वाला न्याय की-ज्योति प्रेम की कार्यक्रम के तहत मशाल जुलूश में प्रमुख रूप से विनोद तिवारी, संतोष चौबे, ईश्वरी प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश अमन, शमीम अहमद राईन, विश्राम दुबे, सत्येंद्र सिंह, जितेंद्र कमलापुरी, अजय साहू, सिद्धनाथ गुप्ता, मिथिलेश मिश्रा, सच्चिदानंद मिश्रा, नफीस खान, नसीम खान, हर्ष साहनी, जीशान खान, रिजवान खान, मुन्ना खान, शेर खान, रवींद्र शुक्ला, खुर्शीद आलम, मुख्तार आलम, शैलेश मेहता, अनिल सिंह, अभय पांडे, अनवर अंसारी, बाबू सिंह, विनोद पाठक, देवांग शुक्ला, मो इम्तियाज, रविंद्र कुमार, सौरभ पांडे, रामाशीष मेहता सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor