Home » झारखंड » पलामू » भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ शिव हनुमत मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान

भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ शिव हनुमत मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : जिले के पिपरा थाना परिसर में नवनिर्मित मंदिर में शिव तथा हनुमानजी की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दौरान शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, पूर्व थाना प्रभारी सूरज चैल, एसआई अभय आनंद सहित पिपरा थाना के दर्जनों पुलिस कर्मियों तथा आसपास के सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, किशोर, किशोरी, बच्चे सभी पूरे जोश एवं उत्साह के साथ जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। पिपरा थाना परिसर से शुरू होकर कलश यात्रा पुनपुन उद्गम पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने पुनपुन उद्गम स्थल से जल कलश भर कर वापस थाना परिसर लौटे, जहां नवनिर्मित मंदिर में कलश को स्थापित किया गया। बाद में मंदिर में मूर्ति की स्थापना करने के बाद विधिवत पूजा-पाठ किया गया। मालूम हो कि थाना परिसर में मंदिर निर्माण कराने तथा प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने में स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों तथा जवानों का भरपूर योगदान है। इस अवसर पर अमरनाथ सिंह, जिला पार्षद ददन पासवान, मुखिया प्रियंका कुमारी, अंशु मिश्रा, लाल बहादुर सिंह, कमल मिश्रा, राजू सिंह, सत्यजीत सिंह , जितेंद्र सिंह सहित सैंकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!