आज़ाद दर्पण डेस्क : मुजफ्फरनगर जिले के प्रेमी युगल ने मेरठ के एक होटल में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के रियावली नगला गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि रियावली नगला गांव निवासी आमिर (20 वर्ष) और उसकी प्रेमिका साजिदा (19 वर्ष) दो अक्टूबर को घर से एक साथ भाग गए थे। लड़की के परिजन की शिकायत पर आमिर के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।
मेरठ में कंकरखेड़ा के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि बुधवार की रात में दोनों का शव मेरठ के एक होटल के कमरे में फंदे पर लटकते पाया गया है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार एक ही गांव के रहनेवाले आमिर और साजिद का आपस में प्रेम प्रसंग था। परंतु दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे।