आरा डेस्क : जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बाजार में शनिवार की सुबह एक दवा दुकानदार की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। दवा व्यवसायी को किसी ने सुबह में फोन कर दवा लेने के लिए बुलाया था। मृतक की पहचान चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर गांव निवासी तेजनारायण सिंह उर्फ टुन्नू सिंह (38 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सकड्डी-नासरीगंज हाईवे को जाम कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर चांदी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार, संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार एवं कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।
सुबह करीब छह बजे के बीच आया था फोन
मृतक टुन्नू सिंह के चचेरे भाई कमलेश ने बताया कि सुबह साढ़े पांच से छह बजे के करीब फोन आया था। उसे किसी व्यक्ति ने दवा लेने की बात कह कर दुकान पर बुलाया था। वह घर से पैदल ही दवा दुकान पर चला गया। चचेरे भाई ने बताया कि दुकान पर पहुंचने के बाद जैसे ही उसने अपनी दुकान का आधा शटर उठाया, तभी किसी ने धारदार हथियार से पीछे से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। उसके शव को दुकान से कुछ दूरी पर उप स्वास्थ्य केंद्र की गेट पर लाकर रख दिया। कमलेश ने बताया कि उसके भाई के किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी।
जांच के लिए टीम का किया गया गठन
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि चांदी बाजार में एक मेडिकल है जो तेज नारायण सिंह उर्फ टुन्नू का है। किसी अज्ञात अपराधी ने मारपीट करते हुए धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है। जांच में एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम की मदद ली जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor