नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नवपदस्थापित थाना प्रभारी राकेश सिंह ने गुरुवार को थाना में योगदान दिया। इसके बाद उन्होंने थाना क्षेत्र अंतर्गत विशिष्टजनों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता नए पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान और संचालन विधायक प्रतिनिधि राजन पांडेय ने किया। नवनियुक्त प्रभारी राकेश सिंह ने अमन, सौहार्द और शांति व्यवस्था कायम रखने में थाना क्षेत्र के लोगों से सहयोग करने की अपेक्षा जताई। उन्होंने पुलिस-पब्लिक के बीच दोस्ताना रिश्ता कायम रखने पर जोर दिया। गांधी विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष रवींद्र नाथ उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन में नए प्रभारी राकेश सिंह का स्वागत करते हुए कानून का राज थाना क्षेत्र में बनाए रखने की बात कही। बैठक में विधायक के प्रखंड प्रतिनिधि पंकज कुमार लाल, पार्षद सुनील कुमार चौधरी, सलीमुदीन अंसारी, भाजपा नेता मनीष कुमार गुप्ता, शमशेर आलम, सामाजिककार्यकर्त्ता पेंटर जिलानी, मुनि तिवारी, विजय चौधरी, अवधेश केशरी, एएसआई महेंद्र चौधरी, सुरेंद्र मेहता सहित कई लोग मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor