आज़ाद दर्पण डेस्क : कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के मुरकमनाई निवासी राहुल गोस्वामी के घर का इकलौता चिराग रविवार को बुझ गया। राहुल गोस्वामी के चार वर्षीय पुत्र शिवकुमार गोस्वामी का शव घर से कुछ दूरी पर मुरकमनाई टांड के एक तालाब से बरामद हुआ। ग्रामीणों ने रविवार की सुबह शव को देखा। तालाब में शव होने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसी बीच किसी ने बच्चे के परिजनों के इसकी सूचना दे दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर देखा उनके बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मरकच्चो थाना प्रभारी लव कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी। जानकारी मिलने के बाद डीएसपी दिवाकर कुमार भी घटनास्थल पहुंचे और बच्चे को के शव को बाहर निकलवाया। बच्चे के गले में निशान को देख कर उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
शनिवार से ही लापता था बच्चा
मिली जानकारी के अनुसार बच्चा शनिवार के दोपहर से ही गायब था। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि शिवकुमार गोस्वामी स्थानीय नोबल पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। शनिवार को जब वह स्कूल से लौटा तो उसके दादा ने उसे दूध का बोतल दिया, जिसे पीते हुए वह बाहर निकल गया था। चूंकि बच्चे की मां आंगनबाड़ी सहायक के रूप में काम करती है और बच्चे के स्कूल से घर आने के वक्त वह आंगनबाड़ी केंद्र में ही थी। जब वह घर लौटी तो अपने बेटे को घर में ना देखकर उसे ढूंढने लगी। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। रात भर परिजन बच्चे को ढूंढ़ते रहे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अंततः रविवार की सुबह मृतक के परिजन थाना पहुंच कर बच्चे की खोजबीन के लिए लिखित आवेदन दिया। इसी बीच कुछ ग्रामीण तालाब की ओर गए तो बच्चे का शव वहां तैरता हुआ देखा। परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जताई है।
जांच में डॉग स्क्वॉड की ली गई मदद
शव को तालाब से निकालने के बाद डॉग स्क्वॉड के साथ जांच दल भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू किया। इस दौरान डॉग स्क्वॉड घटनास्थल से आसपास के खेतों में होते हुए मृतक के घर पहुंचा और फिर घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित निर्माणाधीन खाली घर में भी गया। लेकिन इससे पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एकलौता पुत्र था शिवकुमार गोस्वामी
मृत बालक राहुल गोस्वामी का एकलौता पुत्र था। पिता राहुल गोस्वामी मुंबई में काम करते हैं और एक दिन पहले ही वह अपने घर लौटे थे। बेटे की मौत के बाद मां, पिता व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मां के चीत्कार को सुनकर हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी।
Author: Shahid Alam
Editor