नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : उटारी रोड प्रखंड अंतर्गत जोगा पंचायत के नौकाडीह (दरुआ) गांव के रेल लाइन किनारे बसे चौधरी परिवार के सात घरों में दीपावली की रात चोर जेवर और कीमती सामान तथा नगदी पर हाथ साफ कर चंपत हो गए। तब गांव ये सभी घरवाले गांव से कुछ ही दूरी पर लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित ड्रामा देख रहे थे। इस सीरीज चोरी की जानकारी तब हुई, जब घरवाले ड्रामा समाप्त होने के बाद रात करीब दो बजे घर लौटे। सभी घरों में घर के पिछवाड़े से फांद कर सफाई से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरी के शिकार हुए गृहस्वामियों में जोगा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि काशी चौधरी के सगे दो भाई सरयू चौधरी और धर्मेंद्र चौधरी के अलावा योगेंद्र चौधरी और सत्येंद्र चौधरी तथा उनके पड़ोस के सुरेश चौधरी, बिरेंद्र चौधरी तथा बैद्यनाथ चौधरी के नाम शामिल है। अज्ञात चोरों ने बीडीसी मेंबर के परिवार के सदस्य धर्मेंद्र चौधरी के जेवर तथा नकद 12 हजार रुपये, सुरेश चौधरी तथा सत्येंद्र चौधरी के घर से पत्नी के जेवर को चुराया है। जोगा पंचायत के पंसस प्रतिनिधि ने आश्चर्य जताया कि चार घंटे घर के सूना रहने का लाभ उठाते हुए स्थानीय संपर्क के सहारे सफाई से दो लाख से अधिक की संपति चोर उड़ा लिए। सूचना मिलने पर सुबह होते ही जोगा से मुखिया कमला देवी, समाजसेवी कृष्णा पाल और चौकीदार सत्येंद्र राम मौके पर पहुंचकर चोरी के शिकार हुए सात घरों के गृहस्वामी से वारदात की पूरी जानकारी ली। इस संबंध में उटारी रोड थाना के प्रभारी इंचार्ज रमेश चंद्र मेहता ने चोरी में संलिप्त संदेही के बारे में सभी चोरी के शिकार हुए गृहस्वामी से जानकारी साझा करने को कहा है। एक साथ सात घरों में चोरी हो जाने से लक्ष्मी पूजा का सोमवार को मायूसी में विसर्जन का महज रस्म पूरा किया गया।
Author: Shahid Alam
Editor