गौरीशंकर सिंह, छत्तरपुर : पलामू जिले के छत्तरपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कार्डधारियों का राशन वितरण में डीलरों द्वारा गड़बड़ी किए जाने की शिकायत थमने का नाम नहीं ले रहा है। तकरीबन हर रोज किसी न किसी पंचायत से कार्डधारियों द्वारा डीलर की शिकायत आ रही है। दो माह का राशन नहीं देने, पर्ची निकाल कर राशन नहीं देने और मानक से कम राशन देने की शिकायत आम है। सोमवार को खैरादोहर पंचायत अंतर्गत गुवादाग और सिलदा खुर्द के दर्जनों कार्डधारियों ने एसडीओ आवास का घेराव कर डीलर जगदीश राम द्वारा दो माह का राशन नहीं देने की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इन दिनों राशन वितरण में लंबी शिकायतों को एसडीओ एनपी गुप्ता ने गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक और डोर स्टेप डिलीवरी एजेंट के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्थिति में सुधार लाने की हिदायत दी।
Author: Shahid Alam
Editor