Home » झारखंड » पलामू » भाजपा और देश के प्रधानमंत्री का नारा सबका साथ-सबका विकास है, धर्म-जाति के नाम पर समाज को बांटना गलत : अमरनाथ गुप्ता

भाजपा और देश के प्रधानमंत्री का नारा सबका साथ-सबका विकास है, धर्म-जाति के नाम पर समाज को बांटना गलत : अमरनाथ गुप्ता

पलामू डेस्क : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 140 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कभी भी जनता को धर्म, जाति आदि के आधार पर नहीं बांटा है। उन्होंने जाति-धर्म से परे, हमेशा से ही देश की पूरी आबादी के विकास के लिए काम किया है। वे हमारे नेता हैं। मैं उन्हें आदर्श मानता हूं, तो मैं भी जाति-धर्म से ऊपर उठकर सबके लिए कार्य करने में विश्वास रखता हूं। उक्त बातें भाजपा नेता अमरनाथ गुप्ता ने पत्रकार सम्मान समारोह में कही। उल्लेखनीय है कि रविवार को पांकी के कर्पूरी चौक पर भाजपा नेता अमरनाथ गुप्ता द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। मौके पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज को बांटने में लगे हैं। इस से हमारे समाज को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा व हमारे प्रधानमंत्री का नारा सबका साथ और सबका विकास है। ऐसे में यदि कोई भी व्यक्ति धर्म के नाम पर समाज को बांटने और दिग्भ्रमित करने का काम करता है तो इसका खामियाजा समाज के के सभी वर्ग भुगतते हैं। ऐसे लोगों के नाम और नियत से जनता वाकिफ है। हमें गंगा-जमुनी तहजीब के तहत हमारे प्रधानमंत्री के सबका साथ-सबका विकास के नारे को सार्थक बनाने के उद्देश्य से कार्य करना चाहिए।

विधायक का ब्यान समर्थन योग्य नहीं 

सम्मान समारोह में पांकी विधायक द्वारा दिए गए विवादास्पद ब्यान के संबंध में जब भाजपा नेता अमरनाथ गुप्ता से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ऐसा ब्यान समर्थन योग्य नहीं है। जनता समझदार है और विधायक के इरादे को समझ रही है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता मानते हैं। उन्होंने कभी भी एक धर्म की बात नहीं की। मैं कतई ऐसे ब्यान का समर्थन नहीं करता हूं। लोगों को मिलजुल रहना चाहिए। यही हमारे नेता का सिद्धांत है। उल्लेखनीय है कि पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने नीलांबर-पीताम्बर पुर में एक शिलान्यास समारोह में विवादित ब्यान देते हुए कहा था कि दाढ़ी और टोपी वाले आनेवाले समय में किसी धार्मिक स्थल पर दिख गए तो दौड़ा-दौड़ा कर मारने का काम करेंगे।

सम्मान समारोह में पत्रकारों को किया गया सम्मानित 

कर्पूरी चौक पर आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा नेता अमरनाथ गुप्ता ने पांकी विधानसभा क्षेत्र के सभी पत्रकारों को सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि पत्रकारों की आंखों से ही हम क्षेत्र की वास्तविक स्थिति को देखते हैं। उनके द्वारा जनहित में प्रकाशित समाचारों को देख व पढ़ कर ही क्षेत्र व समाज की कमियों का पता चलता है, जिसका हम एक प्रक्रिया के तहत समाधान करते हैं। समारोह में भाजपा के पांकी मंडल अध्यक्ष शत्रुध्न सिंह, लोहरसी मंडल अध्यक्ष विनय सिंह, मनातू मंडल अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव, पांकी प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश पाण्डेय, मनातू सांसद प्रतिनिधि बिगु साव, तरहसी सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, पांकी पूर्वी मुखिया प्रेम प्रसाद, साधु मांझी, पवन कुमार, बिन्दु यादव, सोनू गुप्ता, चंदन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

विज्ञापन
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!