बोकारो डेस्क : जिले के एक निजी स्कूल के छात्रों द्वारा स्कूल के ही कुछ छात्राओं की अश्लील फोटो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया गया है, जिसके बाद अभिभावकों व अन्य लोगों ने स्कूल पहुंच कर जमकर हंगामा किया हैं। हंगामे के बाद स्कूल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में ही अभिभावकों व विद्यालय प्रबंधन के भीतर बातचीत हुई। वहीं विद्यालय प्रबंधन ने दोषी छात्रों को चिन्हित कर विद्यालय से निकाल दिया है। साथ ही प्राचार्य ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
करीब दो दर्जन छात्राओं की फोटो को एडिट कर किया गया वायरल
घटना में आरोपी छात्रों द्वारा करीब दो दर्जन छात्राओं के फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर वायरल किया गया है। इस संदर्भ में नारी शक्ति सुरक्षा फाउंडेशन के चेयरमैन माया पांडेय ने बताया कि छात्रों ने छात्राओं को बदनाम करने की साजिश रची है। छात्राओं के फोटो और वीडियो को एडिट कर ही ग्रुप में वायरल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस ग्रुप में 20 छात्र शामिल हैं जो आपस में एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। ग्रुप में 20 से 25 छात्राओं के फोटो और वीडियो को एडिट कर वायरल किया जा रहा है।
Author: Shahid Alam
Editor