नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नप अंतर्गत रेहला में संचालित गर्ल्स हाई स्कूल के कक्षा नौ और दस की 200 छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर गढ़वा जिला अंतर्गत धुरकी प्रखंड के रमणीक पिकनिक स्पॉट और झरना सुखल दरी के अलावा कई भौगोलिक और प्राकृतिक दर्शनीय स्थल का भ्रमण किया। उनके साथ विद्यालय के प्राचार्य बृजनंदन तिवारी, वरीय शिक्षक नरेंद्र कुमार चौबे, कुमारी हेमलता, कहकशा नाज, चंद्रकांति शुक्ल, राजनाथ मिस्त्री, राजीव चौबे शैक्षणिक भ्रमण में शामिल थे। शैक्षणिक भ्रमण के लिए दो बसों से जा रहे स्कूली छात्राओं और शिक्षक को को विद्यालय परिसर से विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव और समाजसेवी चंचल शुक्ला और अशोक भाई पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Author: Shahid Alam
Editor