नरेंद्र सिंह, बिश्रामपुर : जिला कृषि विभाग की टीम ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर सुखाड़ का जायजा लिया।टीम में जिला कृषि अभियंता प्रकाश खलखो, बिश्रामपुर एटीएम शशि रंजन व उंटारी रोड के एटीएम अभिमन्यु प्रसाद शामिल थे।टीम ने प्रखंड के कजरुकला, पिपरी, हिसरा, करमडीह, सिवनडीह सहित कई अन्य गांव में जाकर खड़ी फसल और परती पड़ी खेतों का निरीक्षण कर आकलन किया। इस दौरान पांडू की जिला परिषद सदस्य मीना देवी लगातार मौजूद रही। इस मौके पर जिला कृषि अभियंता प्रकाश खलखो ने बताया कि पांडू में 33 प्रतिशत धान की फसल लगी है। इस क्षेत्र के लोग सुखाड़ का मार झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सूखा राहत का लाभ इस क्षेत्र के किसान को मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि सभी किसान को फसल बीमा कराएं।इससे फसल क्षति-पूर्ति का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मीना देवी ने कहा कि पिछले वर्ष भी इस क्षेत्र में धान का फसल नहीं लगा था। इसके बावजूद कृषि विभाग के निरीक्षण टीम के द्वारा गलत रिपोर्ट भेजा गया था।जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों को किसी तरह का लाभ नहीं मिल पाया था। इस बार उन्होंने अपने नेतृत्व में निरीक्षण टीम को पांडू क्षेत्र में निरीक्षण कराया और सूखा पीड़ित किसानों से मिलाया। उन्होंने ने स्पष्ट किया कि इस क्षेत्र के लोग पूरी तरह से कृषि पर आश्रित हैं। फसल नहीं होने से क्षेत्र के किसान गरीबी का मार झेल रहे हैं। किसानों को मिलने वाले सरकारी लाभ को दिलाने के लिए वह प्रयासरत हैं। इस मौके पर पांडू बीटीएम प्रशांत तिवारी, जुमराती अंसारी, कृषक मित्र सुनील राम, मल्लू राम, श्यामलाल राम, बैजनाथ राम, मिथिलेश शुक्ला, बबलू शुक्ला, सुनील कुमार शुक्ला सहित कई कृषक उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor