राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : थाना क्षेत्र के खड़गपुर ग्राम के लोगों ने हरिहरगंज थाना में आवेदन देकर बटाने नदी स्थित छठ घाट तथा श्मशान घाट से अवैध बालू उठाव रोकने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त छठ तथा श्मशान घाट खड़गपुर तथा भांवर दोनों ग्राम के लिए है । परंतु सेमरबार के ट्रैक्टर मालिकों तथा मजदूरों द्वारा वहां से लगातार बालू का उठाव किया जा रहा है। जिससे छठ घाट गड्ढे में तब्दील होता जा रहा है। बालू उठाव करने से मना करने पर उक्त लोगों द्वारा मारपीट करने तथा एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा में फंसा देने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने पुलिस को आवेदन देकर बालू उठाव करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। जिससे छठ घाट तथा श्मशान घाट को बचाया जा सके। मांग करने वालों में समाजसेवी डॉ रामाधार मेहता, सुखदेव मेहता, मृत्युंजय कुमार मेहता, लक्ष्मण मेहता, सत्यनारायण मेहता, शिवपूजन मेहता, रामेश्वर मेहता, गुप्तेश्वर मेहता, लखन मेहता, काशी मेहता, राम ध्यान मेहता, शशि रंजन, कामता मेहता, नंदू मेहता, छोटू कुमार, गया, गुड्डू सहित कई लोग शामिल हैं।
Author: Shahid Alam
Editor